आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में निकाली रैली

हेल्पलाइन 1800 89 14416 पर सहायता लेने की अपील

प्रेस रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी नागौर
नागौर।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जन जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई.
जिला मुख्यालय पर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रैली निकाली गई। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा प्रशिक्षणर्थियों की और से निकाली गई इस रैली को मनोरोग विशेषज्ञ डॉo राधेश्याम रोझ ने हरी झंडी दिखाई। मनोरोग विशेषज्ञ डॉo राधेश्याम रोझ ने बताया कि आत्महत्या की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा की आमजन में जोखिम कारकों को पहचानने और आत्महत्या से संबंधित मिथकों व तथ्यों के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है। इसके लिए सहयोगात्मक और सकारात्मक वातावरण बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन हालात में टेलीमानस हेल्पलाइन 14416 या 1800 89 14416 पर सहायता ली जा सकती है। यहां पर विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने मीडिया के संबंध में आत्महत्या को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट प्रिवेंटिंग सुसाइड ए रिसोर्स फॉर मीडिया प्रोफेशनल 2017 के अनुसरण में भारतीय प्रेस परिषद के दिशा निर्देशों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि आत्महत्या में प्रयुक्त होने वाले साधनों के बारे में भी नहीं बताया जाए। उन्होंने कहा कि दर्शकों और पाठकों के लिए एनीमेशन का उपयोग भी नहीं होना चाहिए।

इस दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य भंवर लाल डांगा, विजय शर्मा, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से पंकज शर्मा, बजरंग लाल, एवम सरकारी नर्सिंग कॉलेज से खेमाराम, रामलाल सुथार, बालमुकुंद सैनी, विनोद व्यास, महिपाल कुड़ी और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ भी दिलवाई।

सरकारी संस्थानों में ली शपथ
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में सभी चिकित्सा संस्थानों में शपथ दिलवाई गई। इस दौरान सकारात्मक और सहयोगात्मक वातावरण बनाने में और आत्महत्या करने जैसी स्थिति को पहचानने पर हर हाल में हर स्थिति में मदद करने की प्रतिज्ञा ली गई। राजस्थान को आत्महत्या मुक्त बनाने में हर तरीके से सहयोग करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!