बारिश के कारण गिरने लगे कई शतक बने पुराने मकान, नगर पंचायत के द्वारा नहीं दिया गया कोई भी नोटिस


रिपोर्ट अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :

नगर मे कई शतक पुराने मकान बने हुये है जो की पूर्ण रूप से खाली पड़े हुए हैं जो बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते है और बड़ा हादसा भी हो सकता है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,नगर पंचायत तालग्राम में कई शतक पुरानी बिल्डिंगे खड़ी हुई है जोकि गिरने लगी है जिन इमारतो को गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन भवन स्वामी इन इमारतो पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है और ना ही नगर पंचायत के द्वारा इन्हें कोई भी नोटिस जारी किया गया है | कल वर्षा के कारण मोहल्ला बजरिया में अनिल कुमार चौरसिया की दीवाल जर्जर होकर गिर गई जिससे कि बड़ा हादसा होते हुए बच गया बही वार्ड नंबर 6 में प्रवीण लाला के मकान की दीवार गिरी जिस की दो बच्चे बाल बाल बच गए | जबकि बजरिया मोहल्ला में राजा चौरसिया का मकान खाली पड़ा है जोकि पूर्ण रूप से जर्जर हालत में है जोकि कभी भी गिर सकता है | वही विनोद चौरसिया का मकान मैन रोड पर जर्जर हालत में खड़ा हुआ है वही बृजभूषण हजेला साप के महेल का गेट आप प्रवीण लाला का मकान आदि लोगों की ऐसी इमारतें हैं जो की जर्जर हालत में है जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और यह मकान सभी मैन गलियों में है जिनसे लगातार आवा गमन होता होता रहता है जिन्हे नगर पंचायत के द्वारा कोई भी नोटिस नहीं जारी किया गया है जबकि नगर पंचायत को नोटिस जारी कर करे जर्जर हालत में मकान को गिरवा दिया जाए जिससे कि बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके |

Leave a Reply

error: Content is protected !!