उप जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया सड़क का निर्माण


रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण उप जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया जबकि 2-9-2024 को भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट ने धरना प्रदर्शन किया था और एसडीएम के द्वारा 7 दिन का समय मांगा गया था की 7 दिन के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, वार्ड नंबर 13 बहवलपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के द्वारा 2-9-2024 को धरना प्रदर्शन एवं आवरण अनशन किया गया था जिसमे उप जिला अधिकारी महोदय के द्वारा 7 दिन का समय मांगा गया था और विश्वास दिलाया गया था 7 दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया जिससे कि ग्रामीण जनता को वहां से निकलने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इधर बरसात के चलते वहां पर इतना कीचड़ हो गया है कि वाहन निकालना तो दूर की बात है पैदल निकलना भी मुश्किल है | नगर के लोगों ने बताया है कि इस सड़क से लगभग 3000 लोगों का आना-जाना रहता है लेकिन नगर के अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं | जबकि इसकी शिकायत लिखित व मौखिक नगर की जनता ने कई बार नगर पंचायत को दी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और नगर की जनता का कहना है कि अगर नगर की सड़क को नहीं बनवाया गया तो हम लोग सीयम के दरबार में पेश होंगे और अपनी समस्या को रखेंगे |
उधर किसान यूनियन बलराज गुट का कहना है कि हम लोगों के साथ उप जिला अधिकारी के द्वारा धोखा किया गया है अब हम लोग जिले पर भूख हड़ताल करेंगे और धरना प्रदर्शन जिले पर करेंगे | इस मौके पर वोवी जाटव, मुनेश नगर, प्रलाद, जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!