
गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा:
मथुरा । रीता और कृष्णा के पिताजी राजन सिंह गांव मरहला बाजना मथुरा के रहने वाले हैं राजन सिंह एक किसान परिवार से हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर के अपनी दोनों बेटियों की शिक्षा दाऊ दयाल सीनियर सीनरी सेकेंडरी स्कूल मथुरा शिक्षा भारती में अध्ययन रत्न है इनको कॉलेज की तरफ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश ब्रज क्षेत्र की प्रतियोगिता बाबा लाल दास मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहारनपुर मैं हुई दोनों बहनों ने बजन कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर मथुरा का नाम रोशन किया गोल्ड मेडल जीती दोनों बेटी गांव पहुंची तो गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गांव वालों ने दोनों बेटियों का जोरदार जोशीला स्वागत किया और गांव वालों ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बड़ा ही जोशीला है और उसी की यह देन है रीमा और कृष्णा ने अपना श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।