मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह :
मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै नगर निगम महापौर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा मथुरा शहर के वार्ड नंबर 61 से निर्वाचित पार्षद रचना पाठक को कैबिनेट सदस्य के रूप मै मनोनित किया गया।
रचना पाठक लगातार वार्ड नंबर 61 की जनता की आवाज को नगर निगम में प्रखरता के साथ उठाती रही है, जिनके जनता के प्रति सेवा कार्य को देखते हुए नगर निगम महापौर विनोद कुमार अग्रवाल ने अपनी कैबिनेट में जगह दी।
रचना पाठक के नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य मनोनीत होने की खबर पाकर वार्ड की जनता मै उत्साह की लहर दौड़ गई। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व वार्ड के निवासियों ने इसके लिये महापौर विनोद अग्रवाल जी व नगर निगम बोर्ड के सभी पार्षदो का आभार व्यक्त किया है
रचना पाठक को कैबिनेट सदस्य मनोनीत होने पर मार्गदर्शक गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी जी,वार्ड अध्यक्ष दीपेंद्र चतुर्वेदी व अशोक गुप्ता जी,जिला मंत्री कुंजविहारी चतुर्वेदी,पार्षद बालकृष्ण चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी व ऋचा रामकृष्ण चतुर्वेदी पूर्व सभासद घनश्याम हरियाणा जी व पूर्व सभासद बालकृष्ण पाठक, नगर मंत्री नितिन चतुर्वेदी ,अखिलेश गौतम, हरिओम शर्मा,सुनील चतुर्वेदी,संजीव चतुर्वेदी,धीरज धारी चतुर्वेदी,ऋषभ सक्सेना,पुलकित शर्मा,कन्हैया वर्मा,राजू चतुर्वेदी,अमित पाठक,अनिल चतुर्वेदी,विनय शर्मा,कृष्णा चतुर्वेदी,सूर्यकांत चतुर्वेदी, सोमेंद्र शर्मा,राजू शर्मा,अजय चतुर्वेदी, अनिल अग्रवाल, मयंक पाठक, मानोज चतुर्वेदी, लालजी शास्त्री,अयोध्यानाथ चतुर्वदि,द्वारका चतुर्वेदी,सतीश चतुर्वेदी एडवोकेट,ग्वाला चतुर्वेदी, कुलदीप चतुर्वेदी,बालू चतुर्वेदी,पंकज चतुर्वेदी,जमुना चतुर्वेदी,दिलीप चतुर्वेदी,अतुल पाठक,मथुरेश पाठक,लक्ष्मण चतुर्वेदी, ज्योति चतुर्वेदी,छाया रावत,अनुपमा चतुर्वेदी,आरती चतुर्वेदी, साधना चतुर्वडी आदि शामिल हुए।