लाइट की समस्या को लेकर पूरे जनपद में हाहाकार


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ–कन्नौज,
कन्नौज :
तेज आंधी और बारिश के कारण लाइट व्यवस्था पूरी तरह से धोहस्त हो गई है लाइट को लेकर पूरे जनपद में हाहाकार मचा हुआ है | तीन दिनों से पानी बा तूफानी हवा के कारण जनपद की लाइट व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है | प्राप्त विवरण के अनुसार, जनपद में लगातार हो रही बारिश व तूफानी हवा के कारण जनपद में कई जगह लाइन व पोल टूट गए है जिसके कारण जिले में आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई है जनपद के लगभग सभी सिटी व क़स्बो मे विद्युत सप्लाई पुरी तरह से बंद पड़ी हुई है वही हमारे संवाददाता आलोक यादव छिबरामऊ के अनुसार नगर पालिका छिबरामऊ की विद्युत व्यवस्था आंधी तूफान के कारण गड़बड़ा गई है जिसके कारण नगर में कुछ इलाकों में सप्लाई बहाल नहीं की जा सकी है| ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव में अभी सप्लाई अभी भी बंद पड़ी हुई है जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारी अभी तक लगे हुए हैं हालांकि जेई का कहना है कि बरसात व तूफान के बहुत ज्यादा लाइन व पोल टूटे हैं जिसके कारण सप्लाई बाधित है विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है जल्द ही विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी हमारे संवाददाता ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज के अनुसार गुरसहायगंज नगर पालिका में भी विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से सप्लाई चालू नहीं हुई है जिसके कारण कुछ वार्ड व ग्रामीण इलाकों में अभी तक अंधेरा छाया हुआ है | नहीं हसेरन संवाददाता प्रमोद यादव के अनुसार हसेरन क्षेत्र में बहुत से ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई अभी तक बंद पड़ी हुई है हसेरन, नादेमाऊ, इंदरगढ़ इन सभी क़स्बो में अभी तक सप्लाई पूर्ण रूप से चालू नहीं हो पाई है | इसी प्रकार तिर्वा, ठाठिया, बिसुनगढ़, सौरिख, सकरावा, मकनपुर आदि| ग्रामीण इलाकों में सप्लाई अभी भी पूर्ण रूप से चालू नहीं की गई है वहीं जिला के एकसियन एसडीओ जेई आदि उच्च अधिकारियों का कहना है कि जिले मे विभाग के कर्मचारी लगे हुए है जल्द ही जिले कि सप्लाई को चालू कर दिया जायगा |
एकसियन एसडीओ जेई विद्युत विभाग कन्नौज |

Leave a Reply

error: Content is protected !!