जतिन नाथ दास शहादत के उपलक्ष में जनांदोलन के प्रति क्रांतिकारी बंदियों को न्याय पूर्ण तरीके से रिह करें : मूलवासी बचाओ मंच गोमपाड़



न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

रिपोर्टर : सुन्नम सीताराम (सिद्दू )

कोंटा : प्रदेश के आखिरी पड़ाव पर बसा जो की लाल आतंक से मशहूर कोंटा ब्लॉक मुख्यालय से लगा हुआ पंचायत बण्ड़ा के आश्रित पंचायत महता के ग्राम गोमपाड़ में हर वर्ष की भांति इस सत्र भी दिनांक 13.09. 2024 को मूलवासी बचाओ मंच के द्वारा गोमपाड़ प्रांगण में जतिन नाथ दास के प्रथम शहादत दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह रहा की जितने भी मूलवासी बचाओ मंच संघर्षशील के क्रांतिकारी एवं उनके सहयोगी संकटता के देखते हुए अपने प्राणों की बलिदान एवं जेल में कैद बंदियों को जल्द रिहा करने की मांग कर विशेष ग्राम वासियों को आवाहन कर कार्यक्रम को आयोजित किया। बस्तर अंचल के अलग – अलग स्थानों में जतिन नाथ दास शहादत दिवस को हर्षोल्लास के साथ मानने हेतु पृथक- पृथक नारों ,नृत्य , भाषणों के द्वारा मंच को संबोधित किया।

मूलवासी अस्तित्व बचाओ मंच कार्यकताओं का तात्कालीन सरकार से गुहार
जनांदोलन में जितने भी क्रांतिकारी कार्यकर्ता संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले में प्रत्येक शहादत के प्रति एक – एक करोड़ रुपए के मुहावजा राशि एवं घायल क्रांतिकारियों के प्रति 50 – 50 लाख रुपए की मुहावजा राशि की गुहार लगा बैठे। भिन्न भिन्न ग्रामों के ग्रामवासी दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!