बरसात के कहर से हसेरन ब्लॉक में कई मकान धराशाही हो गए


रिपोर्टर डॉक्टर कौशलेंद्र शाक्य
हसेरन कन्नौज :

ब्लॉक हसेरन की ग्राम सभा ऐराहो मे अधिक वर्षा होने के कारण कच्चे मकान धराशाही हो गए जिस कारण मकान के मालिकों ने उन मकानों को खाली कर दिया है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,ग्राम सभा ऐराहों में दो-तीन दिन लगातार बारिश होने के कारण कच्चे मकान कुछ गिर गए तो कुछ चटक गए उन मकानों को मकान मालिकों ने खाली कर दिया है और पन्नी डालकर रहने लगे है | बही रामादेवी पत्नी सिपाईलाल ने बताया कि बारिस के कारण मेरा मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है जो कि कभी भी गिर सकता है इस कारण हमने अपना मकान खाली कर पानी में रहने लगे हैं लेकिन सरकार की तरफ से हमें कोई भी राहत नहीं दी गई है जिसके कारण हमें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है | वही नगर की पानी की टंकी में अधिक वर्षा होने के कारण टंकी के प्रांगण में पानी भरा हुआ है जिसके कारण टंकी का निर्माण कार्य भी नहीं हो पा रहा है क्यूंकि बाहर भी चारो तरफ पानी भरा हुआ है जिस कारण पानी को बाहर भी नहीं निकाला जा सकता है |
भारी वर्षा के कारण फसल से लेकर कई कच्चे मकान फट गए हैं तो कुछ धराशाही हो गए हैं जिससे वहां के लोग परेशान हैं |

Leave a Reply

error: Content is protected !!