केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के प्रयास से बिलासपुर – गौरेला – पेंड्रा – मरवाही एवं मुंगेली जिले के ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प, जानें कहां से कहां बनेंगी सड़कें

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

बिलासपुर : संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधायकों ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने क्षेत्रीय विधायकों के मांग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के सुदृढीकरण (सतह मजबूतीकरण) / नवीनीकरण कार्यों की अनुशंसा किये थे उन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि ग्रामीण सड़क संपर्क से स्थानीय लोगों आवागमन से लोगों के आवागमन में सुविधा के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक सेवाओं तक पहुँच बढ़ेगा जो ग्रामीण विकास के प्रमुख घटक शाबित होगा । जिन सड़कों के प्रशासनिक स्वीकृति हुई है वो निम्नांकित हैं-

जिला
सड़क का नाम
लंबाई
राशि
बिलासपुर
कदर से कुनवा
7.32
285.27
बिलासपुर
एल077 सेवाडबरा से पूरा
2.55
7.14
बिलासपुर
टी 02 से रानीबचौली
1
23.53
गौरेला पेंड्रा मरवाही
एल030 बन्दरचुआं अमरौल रोड से पिथमपुर
2.04
53.44
गौरेला पेंड्रा मरवाही
एल032 जिल्द से डेबपारा
1.24
31.29
गौरेला पेंड्रा मरवाही
जिल्दा से खैरडी
1.78
44.98
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 02 बसंतपुर आमाडांड से बरौदी
6.54
155.43
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 02 बसंतपुर आमाडांड से जातादेवरी
1.42
22.73
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 05 लालपुर से पंखुरी
2.08
29.63
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 05 लालपुर से कोटखर्रा
2.4
35.25
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 05 लालपुर से बखुर्रा
1.41
22.61
गौरेला पेंड्रा मरवाही
टी 05 लालपुर से दर्री गुमाटोला करूण्डाटोला
10.45
277.87
गौरेला पेंड्रा मरवाही
आमागांव से कोटमी खुर्द
6.2
149.99
मुंगेली
टी 02 बिलासपुर मुंगेली रोड से फरहदा
5.35
175.74
मुंगेली
चाकरभाठा नारायणपुर से टेढ़ाधौरा
2
76.09
मुंगेली
टी 02 (बिलासपुर-मुंगेली रोड किशनपुर)
2 81.42
मुंगेली
कोदवाबानी से खुर्सी
5.36
186.2
मुंगेली
टी 07 से मनकी
2.6
70.67
मुंगेली
एल 088 से हेड़सपुर
1.88
58.93
मुंगेली
बिलासपुर-मुंगेली रोड से पीथमपुर
3.87
146.65
मुंगेली
टी 08 से झलियापुर
3.55
98
मुंगेली
टी 05 मुंगेली-नवागढ़ रोड से नवागढ़
1.65
51.13
मुंगेली
टी 05 से सिंगबांधा
2.04
71.06
मुंगेली
टी 05 से गुना
2.1
60.57
मुंगेली
बैहटलीखुर्द रोड से झझपीखुर्द
2.1
58.41
मुंगेली
केनाल से लालपुरकला
2.72
71.5
मुंगेली
बैगाकापा से डी-01 कैनाल
3.1
174.51
मुंगेली
टी06 रोड से भठली
3.05
118.13

Total
89.76
2638.17

Leave a Reply

error: Content is protected !!