नगर पंचायत के अधिकारियों ने नगर में जर्जर खड़ी इमारतो पर सख्त कार्रवाई की, गिरवाई जर्जर इमारतें


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नोज :
कन्नौज जनपद की नगर पंचायत तालग्राम मे एक वृद्ध महिला की मौत के बाद नगर पंचायत की नींद खुली और आज नगर पंचायत ने जर्जर इमारत के स्वामियों पर सख्त कार्रवाई की और आज नगर के मोहल्ला बजरिया वार्ड नंबर 5 में कईअकानों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है | जिसमें विनोद चौरसिया का मकान नगर पंचायत के कर्मचारिओं के द्वारा आज गिरवा दिया गया | वही राजा चौरसिया का मकान नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गिरवा दिया गया और नगर में कई मकान जर्जर खड़े हुए हैं जो की पूरी तरह से झुक चुके हैं जिनमे सुशीला मिश्रा का मकान, रामू चौरसिया की दुकान आदि शामिल है | ग्रामीण जनता का कहना है अगर नगर पंचायत के अधिकारी इस तरह पहले ही ध्यान देते तो शायद एक वृद्ध महिला की मौत नहीं होती वृद्ध महिला की मौत के बाद नगर में महिला की मौत का चर्चा का विषय बना हुआ है | वही नगर पंचायत में चार्ज पर आये अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इस बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं हुई क्योंकि जल्द में ही हमने यहां का चार्ज लिया है और जो भी नगर में जर्जर भवन है उनको अति शीघ्र नगर पंचायत के द्वारा सूचना देकर तुड़वा दिया जाएगा | जिसके हर्जे खर्चे का जिम्मेदार भवन स्वामी होंगे | नहीं तो वो अपने जर्जर मकान स्वयं ही तुड़वाकर धुवस्थ कर दें |
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तालग्राम

Leave a Reply

error: Content is protected !!