दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर मनाया जा रहा बुढ़वा मंगल का पावन पर्व, रात्रि में होगा विशाल जवाबी कीर्तन


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
जलालाबाद कन्नौज :
ब्लॉक जलालाबाद में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल का पवन पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें आज रात्रि कालीन के कार्य क्रम मे विशाल जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम होगा |
प्राप्त विवरण के अनुसार,ब्लॉक जलालाबाद में दक्षिण मुखी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया और बड़ी दूर-दूर से भक्तितो ने आकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और बाबा की पूजा आराधना की और बाबा का आशीर्वाद लिया | वहां कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया की गति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल का पावन पर्व मनाया जा रहा है जिसमे आज रात्रि मे विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन होगा | जिसमें उत्तर प्रदेश की मानी हुई पार्टिया आज बाबा के दरबार में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी जिसमे बहुत ही दूर दराज के भक्ति बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी देकर और बाबा का आशीर्वाद लेकर जवाबी कीर्तन का आनंद लेंगे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!