स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने श्रमदान कर जन-सामान्य को दिया स्वच्छता का संदेश।
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी : राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने स्वच्छता ही सेवा-2024 ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के अन्तर्गत आगरा गेट पुलिस चौकी के समीप से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने, भीमसेन महाराज मंदिर में स्वयं श्रमदान करते हुये कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए बेहद जरूरी है, जहां स्वच्छता होती है, वहां बीमारियां भी कम होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज पूरे देश में सफाई अभियान संचालित हुआ है। उन्होने कहा कि साफ-सफाई रखने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना नहीं रहती, प्रधानमंत्री जी का सपना है कि पूरा देश साफ, स्वच्छ, सुन्दर बने, इसी के दृष्टिगत आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है, अभियान के दौरान प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो, स्वच्छता के इस अभियान में लोग अपनी स्वेच्छा से प्रतिभाग कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गलियों, सड़कों, पार्कों, अधोसंरचना को साफ-सुथरा रखना ही वास्तविक स्वच्छता है, घर के आस-पास, मोहल्लों, गलियों में जितनी सफाई होगी बीमारियां उतनी ही कम होंगी और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होने कहा कि सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें, प्रतिदिन कुछ समय अपने घर, प्रतिष्ठान में स्वयं सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दें, अपने कार्यस्थल पर सफाई करने में शर्मिदंगी महसूस न करें, आप नियमित रूप से अपने कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने की आदत डालें।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अपने घरों, प्रतिष्ठानों को साफ रखने के लिए श्रमदान करें, स्वच्छता अपनाने से तमाम प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से लेकर ग्राम पंचायत तक विशेष सफाई अभियान संचालित होगा, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करायी जायेगी, अभियान के दौरान शहर के प्रत्येक वार्ड, गली, मोहल्ले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान संचालित होगा, जनपद के समस्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, अभियान के दौरान प्रत्येक सरकारी कार्यालय, विद्यालय, संस्थागत भवन, सार्वजनिक, परिवहन केंद्र, प्रमुख स्थलों, सड़क, पर्यटन स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों, नहर-नदियों के किनारे बने घाटों की विशेष सफाई होगी, नगर क्षेत्र की सीमा में जहां भी कूड़े के ढेर हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल कूड़ा निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही होगी।
इस दौरान जनपद प्रभारी अनिल चौधरी, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, अनुजेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त भदौरिया, भूपेन्द्र यादव, धीरू राठौर, अमित गुप्ता के अलावा अन्य जन-प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी सदर, कुरावली अभिषेक कुमार, राम नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।