मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी : राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय परिसर में रू. 1815.90 लाख की लागत से निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ.प्र. प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमि. निर्माण इकाई-4 आगरा के परियोजना प्रबंधक को आदेशित करते हुए कहा कि ठेकेदार, संबंधित अवर अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता, मानकों के साथ पूर्ण करायें ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि यह कार्य माह जुलाई में प्रारंभ हुआ है, कार्य को अगले 02 साल में पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, मौके पर पिलर का कार्य संचालित पाया गया, मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि 84 कॉलम पर एक साथ कार्य प्रारंभ हुआ है, साइट पर पर्याप्त मात्रा में शटरिंग, मैटेरियल उपलब्ध है। साइट पर ही 10 सुपरवाइजर, 35 राजमिस्त्री, लेबर के रहने की व्यवस्था की गई है, निर्माणाधीन कार्य पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता द्वारा नजर रखी जा रही है, अब तक रू. 181.5 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, जिसके सापेक्ष रू. 75 लाख व्यय किया जा चुका है।
प्रभारी मंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रू. 354.65 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया, यह कार्य अक्टूबर-2023 में प्रारंभ हुआ था और अप्रैल-2024 में पूर्ण हो चुका है, स्वीकृत सम्पूर्ण धनराशि 03 किश्तों में प्राप्त हुयी, जिसमें से अब तक रू. 327.60 लाख व्यय हो चुका है, स्वीकृत आगणन के अनुसार आधुनिक कार्यशाला, प्रशिक्षण कक्ष, आंतरिक विद्युतीकरण, आंतरिक वाटर सप्लाई व सैनेटरी, सैप्टिक टैंक, सोखपिट, रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि आधुनिक कार्यशाला में थ्रीडी प्रिंटर, बेसिक डिजाइन, मोटर मैकेनिक व्हीकल्स सहित 03 ट्रेडों में 88 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमें से अब तक 50 प्रतिशत एडमिशन हो चुके हैं, आगामी 02 दिन में कक्षाएं प्रारंभ होंगी, वर्तमान में आई.टी.आई. में 520 छात्र क्षमता के सापेक्ष विभिन्न ट्रेड में 487 छात्र पंजीकृत हैं, अधिकांश छात्र जनपद मैनपुरी के हैं, निरीक्षण के दौरान परिसर में स्थापित जीर्ण-शीर्ण हॉस्टल के भवन की नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदनलाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रवि भूषण, यू.पी.पी.सी.एल. के परियोजना प्रबन्धक डी.सी. लाल के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, भूपेन्द्र यादव, प्रेम चन्द्र कश्यप, अनुजेश प्रताप सिंह, जे.पी. सिंह एड. सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।