मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
(मैनपुरी )। उत्तर प्रदेश शैक्षिक नवाचारों को विद्यालय स्तर पर स्थापित करने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 13 डायट प्रवक्ताओं और 300 शिक्षकों को ग्रेटर नोएडा के जिंजर होटल में आयोजित “हेमावैल्यूज़ सेमिनार एवं आरआर एडुलिडर्स यूपी सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यमंत्री पीडब्लूडी उत्तर प्रदेश कुंवर बृजेश सिंह,राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र एवं हेमा फाउंडेशन (मुंबई) के ट्रस्टी महेंद्र काबरा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम हेमा फाउंडेशन (मुंबई) एवं एडुलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बरनाहल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरार शाहपुर के प्रधानाध्यापक देवेश अवस्थी एडुलिडर्स यूपी 2024 एवम प्राथमिक विद्यालय नगला मांधाता के प्रधानाध्यापक गौतम सिंह को एडुलिडर्स कर्मयोगी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। मैनपुरी के दोनों शिक्षकों के चयन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता एवम समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों एवम शिक्षकों ने शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया।