मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ मैनपुरी
मैनपुरी 20 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध करायी जा रहीं सुविधाओं के बारे में मरीजों एवं उनके तीमारदारों से फीडबैक लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे, किसी भी मरीज एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी जायें, पर्याप्त मात्रा में दवाएं मुहैया हों, सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ अपनी-अपनी शिफ्ट में समय से उपस्थित होकर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।
श्री सिंह जनरल, डेंगू, सर्जिकल, आयुष्मान, इमरजेंसी वार्ड, बालरोग, पोषण पुर्नवास केन्द्र, डिजिटल एक्स-रे, एनपीसीडीएस, वह्ाय चिकित्सक, सीटी स्कैन कक्ष, अन्य वार्डों, कक्षों का निरीक्षण किया, उन्होंनें निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज, तीमारदार किशन गोपाल, रामबेटी, राधा देवी, अलका, वीना आदि से संवाद कर उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर उनके द्वारा चिकित्सा सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया, सीटी स्कैन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से सीटी स्कैन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया कि ओपीडी से प्रतिदिन लगभग 20-25 मरीज रैफर किये जा रहें, मरीजों का सीटी स्कैन चिकित्सक के परामर्श के अनुसार किया जा रहा है, जिसका पूरा विवरण पंजिका में भी अंकित हो रहा है। उन्होने सीटी स्कैन के संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुये तैनात कार्मिकों से कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होनें निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ को आदेशित करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों को नियमित रूप से देखें, मरीजों के खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाए, उन्हें उपलब्ध कराये जा रहे दलिया, फल, दूध आदि समय, मानक के अनुसार उपलब्ध कराया जाए। उन्होने तीमारदारों से संवाद करते हुये कहा कि वैक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतें, घरों के आस-पास गंदगी न फैलायें, जल भराव न होने दें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, क्रीम आदि का प्रयोग करें, जल पात्रों को नियमित रूप से साफ करते रहें, डेंगू का मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही होता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदन लाल, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।