पुलिस ने पकड़ी लोकल समर बनाने की फैक्ट्री


रिपोर्ट– ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
थाना गुरसहायगंज के अंतर्गत डुड़वा बुजुर्ग मे लोकल समर बनाने की फैक्ट्री को कल पुलिस ने पकड़ लिया जिसमें चार अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | 868 समर मौके से बरामद हुई |
प्राप्त विवरण के अनुसार,थाना गुरसहायगंज के अंतर्गत ग्राम डुढ़वा बुजुर्ग मे समर बनाने की एक फैक्ट्री को पुलिस ने चोरी से चलते हुए पकड़ लिया इसमें 868 समर और चार अभियुक्ततो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जिससे कि पुलिस के हाथ बहुत बड़ी सफलता पुलिस विभाग को मिली |

यह फैक्ट्री कई वर्षों से लोकल समर बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के लोगों लगाकर और मार्केट में अच्छे दामों पर बेच रहे थे जिसकी खबर किसी को भी नहीं थी पुलिस को किसी प्रकार से इसकी खबर और पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा तो बहा पर सोहिल खान, आयाद,निषाद,वेद को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और बहा से मौके पर नई वा पुरानी 868 समर भी बरामत की गई और समर बनाने के उपकरण मशीने इत्यादि मौके पर बरामद हुए हैं | और पूछने पर पता चला की सोहिल खान हाथ रस का रहने बाला है जोकि यहां पर अवैध रुप से समर की फैक्ट्री चला रहा था जिसमें पुलिस ने चार अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!