कुरावली के समस्त विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुई

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। विकासखंड कुरावली के समस्त कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी माजुद्दीन अंसारी के निर्देशन में संपन्न कराया गया। जिसमें 59 विद्यालयों के 1531 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रत्येक विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों की परीक्षा दिनांक 28 सितम्बर 2024 को बी आर सी कुरावली पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापको का पूरा योगदान मिला।
उक्त विषयक जानकारी माजुद्दीन अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा देते हुए बताया गया कि समय समय पर प्रतियोगिता का होना बच्चो का मनोबल बढ़ाता है। प्रतियोगिता के मध्यम से विद्यार्थी अपना आकलन और मूल्यांकन कर शिक्षा पर ध्यान देते हुए महनत में लग जाते है। जिससे बच्चो अपना भविष्य बना कर जीवन को सफल बना लेते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!