जनभागीदारी अध्यक्ष सुरेश रघु ने स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सायकल रैली मे सेजेस स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, सी पी एन स्कूल, शा. कन्या स्कूल के बच्चें हुये शामिल

न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

भटगांव : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिंदी माध्यम प्रेम भुवन प्रताप सिँह उ. मा. विद्यालय भटगांव जनभागीदारी अध्यक्ष सुरेश रघु ने स्वच्छता ही सेवा रैली को स्कूल परिसर में स्वच्छता शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली सायकल पर सवार होकर भटगांव सेजेस स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, सी पी एन स्कूल, शा. कन्या स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा रैली का प्रदर्शन किया, नारे से सभी राहगीर नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा का प्रेरणा दिए।

वहीं सायकल रैली के पश्चात स्कूल के प्राचार्य गिरिजा शंकर धीवर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाए रखेंगे एवं किसी को अस्वच्छता फैलाने नहीं देंगे।

वहीं जनभागीदारी एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसके अंतर्गत स्कूल परिसर, तालाब घाट, नलकूप के आसपास इत्यादि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

यह सायकल रैली बिर्रा चौक, बसस्टैंड, गायत्री मंदिर रोड, नया हटरी होते हुये शनि मंदिर चौक पहुंची जहाँ से पुनः नगर का भ्रमण करते हुये आत्मानंद स्कूल परिसर पहुंची जहाँ रैली कार्यक्रम का समापन किया गया.

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली में भारत माता की जय एवं प्लास्टिक, पाउच ,पन्नी को प्रकृति का दुश्मन, स्वच्छता ही सेवा है इत्यादि बताते हुए नारा लगाये.वहीं आत्मानन्द स्कूल के बच्चों द्वारा अपने हाथों से कई मनमोहक रंगोलीया बनाई गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

आज के कार्यक्रम मे मुख्यरूप से सेजेस स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, सी पी एन स्कूल, शा. कन्या स्कूल के बच्चें एवं स्टॉफ शामिल हुये जहाँ सुरेश रघु अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंध समिति स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी /हिंदी माध्यम प्रेम भुवन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, गिरिजा शंकर धीवर प्राचार्य , शुभम नायक , लक्ष्मन नामदेव, खान सर, साहू सर, थाना प्रभारी भार्गव थाना प्रभारी , लखन नामदेव, युवा पत्रकार के. पी. पटेल सहित सेजेस स्कूल के चिन्मयी‌, तृप्ति मिश्रा,चांदनी दास,विभूति शर्मा, एकता जायसवाल,ओ पी करियारी,निशा राठौर,कौशल्या पटेल, राजेंद्र साहू, अजय दिनकर, लक्ष्मीकांत बरेठ,मयंक मोहन,हंसा पटेल, रश्मि ठेठवार,पृथु तिवारी, प्रगति पटेल, रचना पटेल, श्याम लाल जायसवाल, ललिता यादव, सैलेंद्री जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!