बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ( गुड्डू) ने की, बैठक में संगठन की रचना विस्तार और उद्देश्य को लेकर हुई चर्चा
स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
मैनपुरी। सवर्ण एकता समिति उत्तर प्रदेश की प्रथम मासिक बैठक पॉवर हाऊस रोड स्थित बी एस गार्डन मैरिज हॉल के विशाल हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ( गुड्डू) ने की संचालन सुमित चौहान ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। बैठक के दौरान कुछ अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।जिसमे जिले के सदस्यता प्रमुख के रुप में पंकज त्रिपाठी प्रधान बिघरई को जिम्मेदारी दी गईं
इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉक व नगर के सदस्यता प्रमुख नियुक्त किए गए।संगठन की सदस्यता 3/10/2024 से प्रारंभ की जायेगी बैठक में सवर्ण को एक साथ जोड़ने का प्रयास कैसे किया जाए, उनकी समस्याओं का कैसे निराकरण किया जाए,इस बात पर चर्चा हुई। इस दौरान संगठन की रचना, संगठन के उद्देश्य और विस्तार के प्रारूप को लेकर चर्चा हुई,सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में जलपान के पश्चात बैठक के समापन की घोषण हुई।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी धर्मपाल सिंह चौहान, सुमित अक्षय चौहान, सिद्धनाथ पांडेय, अवधेश दुबे, अमित गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा,उमाकांत मिश्रा, मृदुल कुलश्रेष्ठ, मानवेंद्र चौहान, विकास, आदि लोग उपस्थित रहें।