मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व्दारा दिये गये आदेश व निर्देशों के अनुपालन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी के कुशल निर्देशों और क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश कुमार सिंह कुरावली के सफल परिवेक्षण में ओंछा थानाध्यक्ष अनुज चौहान द्वारा गठित टीम जिसमें उपनिरीक्षक तेजवीरसिंह,उपनिरीक्षक,सुभाषचन्द्र, उपनिरीक्षक मनोज कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल खुर्शीह अहमद व कांस्टेबल मनेन्द्र कुमार व कांस्टेबल हेमन्त कुमार के ओंछा थाना क्षेत्र में गस्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर,सातअभियुक्त 1 अभियुक्त रामऔतार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम अन्तपुर थाना औछा मैनपुरी 2-अभियुक्त भारत सिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम खेरिया थाना औंछा मैनपुरी 3- अभियुक्त मातादीन पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम नगला धर्मपाल थाना औछा मैनपुरी 4- रामपाल पुत्र अर्जुन 5-सत्यपाल पुत्र अर्जुन 6-विनोद कुमार पुत्र रामपाल 7-पंकज पुत्र सत्यपाल निवासीगण नगला मनी थाना औंछा जनपद मैनपुरी सभी अभियुक्तों को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया । इस सराहनीय कार्य की आम जनता व्दारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।