संवाददाता राजन जायसवाल।
कोन । सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में ही बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक मिटिंग लेते हुए शक्त निर्देश दिये थे कि अनफिट वाहनों से बच्चों को सफ़र न कराने के साथ मानक के अनुरूप ही विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिये थे, परन्तु एक माह बीतने के बाद भी कोन क्षेत्र में कई निजी विद्यालय बिना मान्यता के धड़ल्ले से संचालित हो रहे है।
यहाँ तक कि मान्यता प्राप्त होने पर मानक के अनुरूप न होने पर भी घड़ल्ले से संचालित हो रहा है। अनफिट वाहनों से बच्चों को सफ़र कराने का सिलसिला जारी है । एक शिकायतकर्ता द्वारा कोन खण्ड शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत करने पर पलड़े झारते नजर आयें। उन्होंने कहा कि लिखित पर ही कार्यवाही होगी। विद्यालय सही रूप से चल रही है।