गंभीर रूप से चोटिल कोटेदार ने लगाया पूर्ति निरीक्षक पर बड़ा आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

राहुल सिंह राठौर एडवोकेट, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर

उतर प्रदेश में जहां योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बना रही हैं। वहीं पर चोरी चुपके अमृतपुर के पूर्ति निरीक्षक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और आए दिन कोटेदारों को प्रताड़ित करना अपने ऑफिस में बुलाकर पैसे लेना और ना देने पर भगा देना। ताजा मामला देखने में जब आया 21/09/2024 को डीएम फर्रुखाबाद डा. बी के सिंह का तहसील दिवस था और गूजरपुर के कोटेदार प्रतिनिधि रामजीत कुशवाहा कुछ कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति कार्यालय पहुंचे थे। पूर्ति कार्यालय में पहुंचते ही पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने रामजीत कुशवाहा से कार्ड बनवाने के नाम पर पैसों की बात की जिस पर रामजीत कुशवाहा ने पैसे देने से मना किया। जिस पर गुसाए पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कोटेदार को ऑफिस से भाग जाने को कहा और ऊंची आवाज में बात की। मौके पर कोटेदार ऑफिस से जल्दी ही अपनी जान बचाकर दौड़ा और बाहर जाकर गिर पड़ा जिससे कोटेदार को गंभीर चोट लगी। देखने वाली बात यह होगी की पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी की दबंगई कब तक कायम रहेगी। या उच्च अधिकारियों के द्वारा खबर का संज्ञान लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक अपनी गाड़ी और अपना पेट भरवाने के नाम पर कार्ड बनवाने और कटवाने का सिलसिला जारी रखते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!