अजय कुमार शुक्ला बने उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फैडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष

श्याम जी पाठक (संवाददाता) दैनिक न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। जनपद सोनभद्र की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से लगातार 25 वर्षों से निर्विरोध जिलाध्यक्ष रहे अजय कुमार शुक्ला को संगठन के प्रति निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए बीते सोमवार को ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा झांसी के ओरछा पैलेस में एक दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश फेडरेशन का सी.डब्ल्यू.सी सदस्य निर्वाचित किया गया और उत्तर प्रदेश पूर्वी का निर्विरोध क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु व झांसी सांसद अनुराग शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि के रुप में ड्रग कंट्रोलर भारत सरकार, शशि मोहन, उप्र. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, महामंत्री सुरेश गुप्ता उपस्थित रहें।

इस दौरान एसोसिएशन के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र श्री रामलला की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद सोनभद्र में अजय शुक्ला को उत्तर प्रदेश पूर्वी का क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने का समाचार मिलते ही जनपद के दवा व्यवसायियों में खुशहाली छा गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!