कलमकारों के सम्मेलन में होगा आंगनबाड़ी को केंद्रित पुस्तक का विमोचन

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : कलमकारों के लिए विविध रचनात्मक प्रयोग करने वाली साहित्यिक संस्था नव कलमकार साहित्य मंच की ओर से प्रदेश स्तरीय कलमकार सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया है। यह कार्यक्रम रायपुर, सिविल लाईन स्थित वृंदावन सभागार में संपन्न होगी। सम्मेलन के वक्ता डॉ. समरेंद्र सिंह – प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज रायपुर , जनाब मीर अली मीर – राज्य अलंकरण से सम्मानित साहित्यकार तथा अध्यक्षता शालिक राम तिवारी साहित्यकार व केंद्रीय विद्यालय शिक्षक करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक तुकाराम साहू “तरुण” से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के 30 से भी अधिक शहरों के लगभग 100 कलमकार अपनी रचना पाठ करेंगे, वहीं अतिथि एवं कलमकारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रयोगवादी साहित्यकार के रूप में पहचाने जाने वाले साहित्यकार कमलेश प्रसाद शर्मा बाबू द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी ‘बाल गीत कविता संग्रह’ का विमोचन किया जाएगा। सभी कलमकारों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!