शराब विक्रेता ने की दबंगई की सारी हदें पार, नगला बूढ़ी में 24 घंटे बिक रही देशी शराब

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
आगरा । थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नंगला बूढ़ी इलाके में देशी शराब की 24 घंटे बिक्री का प्रकरण एक ओर जहां आगरा प्रशासन और आबकारी विभाग की बेबसी को दर्शा रहा है, तो वहीं स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब भी बना हुआ है। देशी शराब की 24 घंटे बिक्री प्रकरण को सांध्य पहल विगत एक माह से निरंतर प्रकाशित करता आ रहा है, लेकिन शासन प्रशासन और आबकारी विभाग का मौन दर्शाता है कि देशी शराब के ठेके की संचालिका अनुज्ञापी प्रिया मल्होत्रा के धनबल के समक्ष शासन प्रशासन दुम हिलाने से अधिक महत्व नहीं रखता।
गौरतलब है कि बूढ़ा नंगली में देशी शराब का ठेका दिन रात 24 घंटे शराब की बिक्री कर रहा है। योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा शराब की बिक्री के लिए ठेकों के खुलने के निर्धारित समय अवधि का खुला उल्लंघन कर रहा है, जो कानूनन अपराध है। इस अपराध के लिए शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द करने और अनुज्ञापी पर विधिक कार्रवाई का प्रावधान है। दुर्भाग्य का विषय है कि विधिक कार्रवाई करने का अधिकार रखने वाले तमाम अधिकारी अनुज्ञापी प्रिया मल्होत्रा से प्राप्त होने वाला महीना की भारी भरकम धनराशि के लोभ में उसके सामने दुम हिलाने और जी हुजूरी करने पर विवश हैं।
सुबह सूर्योदय से पहले ही देशी शराब के ठेके पर शराबियों की लंबी लाइन लग जाती है। शराबी वहीं से शराब खरीदते हैं और वहीं खुले में खड़े होकर शराब का सेवन करते हुए गाली गालोच और झगड़ा करते हैं। उनके इसके चलते मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को खासी परेशानी होती हैं। शराबी अक्सर महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं और मौका पाकर छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। बहुत सी महिलाओं ने इसी वजह से मॉर्निंग वॉक पर जाना भी बंद कर दिया है। शराबियों द्वारा खाली बोतल और पानी के गिलास भी अक्सर वहीं छोड़ दिए जाते हैं, जिससे आस पास गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो रहा है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आबकारी विभाग से प्रिया मल्होत्रा के ठेके का लाइसेंस रद्द करने और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी न होने पर हिन्दू महासभा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और आबकारी विभाग की होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!