मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। डॉ.भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डाँ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वाँ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस पी सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल लक्ष्य है समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करना। आपका मूल उद्देश्य समाज की सेवा करते हुए लोगों की सहायता करना। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता जागरूकता रैली करहल इटावा रोड पर निकाली गई। सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र ‘मैं नहीं आप’ है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को हुई थी इसके विषय में विस्तार से स्वयंसेवकों को जानकारी दी। डाँ0 प्रमोद कुमार ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहे। डॉक्टर गीता देवी ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र है। डाँ0 तनु जैन ने सेवा स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के विषय में स्वयंसेवकों को जागरूक करते हुए शुभकामनाएं दी। स्वयंसेवी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए एनएसएस की स्थापना दिवस पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ0 एस पी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डाँ0 प्रमोद कुमार, डॉक्टर गीता देवी, डॉक्टर तनु जैन, विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।