न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : दक्षिण बस्तर डिविजन के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कल हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी।
चिंतवांगु नदी मछली पकड़ने के दौरान नदी किनारे सोए हुए ग्रामीणों पर फायरिंग करने करने लगाया आरोप।
फायरिंग के दौरान कवासी भीमा जान बचाने भागते समय गोली लगने से नदी में गिरा गया घंटो तलाश करने के बाद ग्रामीणों ने नदी से शव किया बरामद कवासी बंडी और माड़वी भीमा को जबरन पकड़ कर सुरक्षा बल द्वारा ले जाने का लगाया आरोप।
पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगो को छूडाने गए ग्रामीणों के साथ मारपीट और पंद्रह हजार लुटने का भी लगाया आरोप।