ऑपरेशन जागृति फेज 2 के अंतर्गत आज रतनपुर बर्रा में जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

(मैनपुरी)। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज २ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में समस्त थानों पर गठित ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा जन चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, इसी के तहत आज जनपद के एलाऊ के ग्राम रतनपुर बर्रा के उच्च प्राथमिक विद्यालय एलाऊ में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास और थाना प्रभारी सविता सेंगर मय पुलिस टीम के द्वारा ऑपरेशन जागृति फेज 2 की मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें ऑपरेशन जागृति के संबंध में आज बालिकाओं , महिलाओ को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में बताया गया। पांचों बिंदु के बारे मे उपस्थित जनता को जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं , बालिकाओ, बच्चों तथा पुरुषों को जागरूक किया गया 1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखवाने की जानकारी दी 2. अबयस्क बालक और बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं 3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ रह सके4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है। इसके साथ साथ आवश्यक नंबरों की जानकारी देना। 5. 1090 वोमेन पावर लाइन, पुलिस सेवा 112, अग्नि सेवा 101, सड़क दुर्घटना 1073, महिला सहायता लाइन 1090, बाल शोषण सहायता 1098, महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 , पुलिस आपातकालीन सेवा 102, स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस आदि। इस मौके काफी संख्या में , बालक , बालिकाएं, पुरुष ,महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर समस्त ग्राम प्रधान , समस्त ग्राम वासियों एवं पुलिस की सहभागिता रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!