
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे शिक्षक के पद पर कार्यरत डाक्टर सत्यनारायण तिवारी को 5सितम्बर 2024को राज्यपाल पुरस्कार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से राज्यपाल रमेन डेका एवम मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय के हाथो राजभवन रायपुर मे सम्मानित होने पर 2अक्टूबर गान्धी जयन्ती के अवसर पर ग्यारह बजे डाइट पेण्ड्रा मे सम्मानित करने हेतू आमंत्रित किया गया है।
डाक्टर तिवारी के साथ मुंगेली जिले से जितेन्द्र गेदले, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से श्रीमती स्वप्निल पवार,श्रीमती अर्चना सैमुअल, तथा बिलासपुर जिले से श्रीमती रश्मि ध्रुव एवम बलदाऊ सिह जी सम्मानित किए जाएंगे। डाक्टर तिवारी को इसके पूर्व शिक्षा साहित्य एवम समाज सेवा के क्षेत्र मे ज्ञानदीप पुरस्कार, मुख्यमन्त्री गौरव शिक्षा अलंकरण सहित सौ से अधिक शासकीय एवम अशासकीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चूके है।