न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : जिले के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के डम्प से 01-01 नग टीवी. भरमार बंदूक एवं टिफिन बम सहित भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद।
28 सितंबर 2024 के रात्रि में कोंटा एरिया कमेटी के मौजूदगी की आसूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुये थे।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ग्राम दंतेशपुरम के जंगल-पहाड़ी में पुलिस बलों को देखकर नक्सली डम्प सामाग्री को छोड़कर भागने में सफल हुए।
नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर टीम की रही है विशेष भूमिका।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी आसूचना पर 28 सितंबर 2024 को डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए ग्राम दंतेशपुरम, भण्डारपदर, नागाराम, कोराजगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान 29 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 08ः00 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल-पहाड़ी में पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भागने में सफल हुए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से टीवी, भरमार बंदूक, टिफिन बम, दवाईयॉ व अन्य भारी नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। सुरक्षा बलों के सभी जवान सकुशल सुरक्षित कैम्प वापस लौटे।