दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी – अरविंद कुमार आर्य ने गोशाला सत्संग भवन में गांधी पार्क योग परिवार की सर्दकालीन योग कक्षा में योग साधको को विभिन्न प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम व आसनों का अभ्यास करवाते हुए उनके योग प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पतंजलि योग समिति जिला अजमेर के पूर्व जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद कुमार आर्य ने केकड़ी प्रवास के दौरान योग कक्षा में बताया की परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव ने योग को जन जन तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया मे लोग योग को अपना रहे है। योग के माध्यम से बीमारियों से मुक्ति पा रहे है।
योग कक्षा का शुभारंभ अरविंद आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम बार गांधी पार्क योग परिवार की योग कक्षा में आगमन पर वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी ने भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद आर्य का दुपट्टा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिननंदन किया। इस मौके पर जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रक्षा विजय, तहसील प्रभारी कैलाश रान्टा, योग शिक्षक विष्णु पारीक का भी दुपट्टा ओढाकर अभिनंदन किया। अरविंद आर्य ने केकड़ी में वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी के सानिध्य में संचालित नियमित योग कक्षा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार वर्षो तक इतनी व्यवस्थित योग कक्षा लगातर लोगो को स्वस्थ रखने का पुरुषार्थ किया जा रहा है। अंत मे सत्यनारायण सोनी ने शांति पाठ करवाया।