
म्योरपुर संवाददाता (अहमद राजा )
सोनभद्र -: बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन मानाने को लेकर आश्रम मोड पर कार्यकर्ताओं ने किया बैठक जिसमे 15 जनवरी जनकल्याणकारी दिवस धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार की अध्यक्षता में हुई बैठक विशिष्ट अतिथि बी.सागर बसपा जिला अध्यक्ष सोनभद्र ने बताया कि 15 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष कुमारी मायावती जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यकर्ता पहुंचे पार्टी अपने नेता का जन्मदिन जान कल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाएगी इस मौके पर उपस्थित जी दुद्धि विधानसभा अध्यक्ष संदीप भारती,मोहम्मद वकील विधानसभा कोषाध्यक्ष,डॉ राजू कुमार गुप्ता विधानसभा उपाध्यक्ष,ज्वाला प्रसाद गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामजित गौतम जी एडवोकेट, मोहनलाल पनिका विधानसभा सचिव,सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भारती,सेक्टर अध्यक्ष कुसम्हाॅं जगदीश कुमार गौतम अरुण कुमार भारती जगजीवन राम महेंद्र भारती जी राजकुमार भारती जी वासुदेव भारती जी लक्ष्मण पनिका रामलाल भारती जी बृज कुमार कमलेश कुमार गौतम राम प्रताप भारती इंद्रदेव गौतम जी नंदू गौतम जी रंजीत जैसवाल जी सरजू भारती जी डॉक्टर माधव सिंह ओइके राधेश्याम मराबी मौजूद रहे।।