रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना)
हसेरन कन्नौज :
ब्लॉक हसेरन के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा गोपालपुर गांव में रात्रि लगभग 3:00 बजे कच्चा मकान ढहे जाने से दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार,थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के अंतरगत ग्राम सभा गोपालपुर मे अचानक कच्चा मकान ढहे गया जिसमे विवेक 8 वर्ष पुत्र रामदास राठौर व सरिता 12 वर्ष पुत्री रामदास राठौर दोनों बच्चों की मलवे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई तथा अंजलि व उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया को मेडिकल कॉलेज तिर्वा मे भर्ती कराया गया |
खबर लगते ही मौके पर इंदरगढ़ थाने की पुलिस एवं एसो भी मौके पर पहुंचे |
अनन फनन में चारों बच्चों को सीएससी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने विवेक व सरिता को मृत्यु घोषित कर दिया |
सीएससी के डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर होने पर तिर्वा के लिए रेफर कर दिया |
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि परिवार की हालत बहुत ही दैयनीय है रामदास अपने परिवार का पालन मजदूरी करके करता था अब रामदास के पास कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर वह अपने परिवार का गुजारा कर सके | घर की जो भी गृहस्ती थी वह मलबे में दबकर सब मलवे में दबकर नष्ट हो गई |
नहीं मिला रामदास राठौर को प्रधानमंत्री आवास का लाभ
वही रामदास की पत्नी ने बताया की प्रधान नीरज वर्मा से कई बार हम लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए कहा लेकिन आज तक हम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला | अगर हमको प्रधानमंत्री आवास दिया गया होता तो शायद यह मेरे दो बच्चे आज बच जाते |
रात्रि 3:00 की घटना है लेकिन अभी तक सचिव या कोई भी कर्मचारी जांच करने नहीं आया |