दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी – लायंस क्लब केकड़ी व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर का फॉलअप कैंप संपन्न हुआ, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि अरविंद कुमार अग्रवाल एवम श्रीमति दिशा अग्रवाल जयपुर द्वारा आयोजित शिविर में 6 नवंबर को कोटा में किए ऑपरेशन मरीजों को रविवार को लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 98 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए । फॉलोअप शिविर हुआ । सर्विस चेयरपर्सन लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि गौरीशंकर बृजेश एवम अमित पारीक द्वारा आयोजित शिविर 27 नवंबर को 135 ऑपरेशन के मरीजों के रविवार को जांच कर चसमे के नंबर निकाले व दवा वितरित की गई । लायंस क्लब अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने बताया कि फोलो अप शिविर में उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग, राकेश जैन , विनय पांड्या , जगदीश फतेहपुरिया, संजय जैन, भागचंद मुंदड़ा, डॉक्टर अक्षय, कंपाउंडर मुकेश व प्रकाश एवम रामप्रशाद वैष्णव ने सराहनीय सहयोग किया ।