रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा,विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आज रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया। आरंग विकासखंड के ग्राम छटेरा और बनचरोदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संसद सुनील सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अभनपुर विकासखंड के ग्राम टीला और चंपारण में विधायक इंद्रकुमार साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां किसानों को केसीसी वितरित किया गया। इसी तरह शंकर नगर और पंडरी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शंकर नगर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 134 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई, जिसमें 31 लोगों ने रजिस्टर किया। हेल्थ कैंप में 172 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उज्जवला योजना के अंतर्गत 328 हितग्राही ने जानकारी लिया। किसान सम्मान निधि के तहत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदर कैंप आदि की जानकारी भी दी गई। शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा, गांव के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी प्रकार पंडरी के मंडी गेट गली में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 146 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई। उज्जवला योजना के बारे में 221 हितग्राही ने जानकारी ली जिसमे से 40 लोगों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही कार्यक्रम में 109 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसी तरह हितग्राहियों ने पीएम स्वनिधि, आधार कैंप, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी ली। कार्यक्रम में सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!