दीपू चौहान सपा नेता ने दी परिवार को आर्थिक सहायता


सपा नेता ने कहा, परिवार को सरकार की तरफ से एक करोड़ की सहायता दी जाए

रिपोर्टर डॉक्टर कौशलेंद्र शाक्य
हसेरन कन्नौज :
ब्लॉक हसेरन में गोपालपुर ग्राम सभा में सगे भाई बहन की कच्चा मकान ढह जाने से मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे | उनके परिवार की मौत की खबर मिलते ही सपा नेता दीपू चौहान ने परिवार से जाकर मुलाकात की और परिवार को आर्थिक सहायता दी |
प्राप्त विवरण के अनुसार, कल हुए हादसे को लेकर चर्चाओं का बाजार बहुत ही तेजी पकड़ रहा है वहां पर कई सपा के नेता अनिल पाल, दीपू चौहान, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कई सपा के दिग्गज नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार से मुलाकात की और परिवार को आर्थिक सहायता भी दी |
जिस पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत दुख भरी घटना है और जान की कीमत कोई भी नहीं चुका सकता है इसमें पूरी तरह से नीरज राजपूत प्रधान की लापरवाही है और नीरज राजपूत पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए | सरकार एक तरफ गरीबों के मकानो पर बुलडोजर चलवा रही है और श्री चौहान ने कहा कि मकान तुड़वाने से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा जबकि जो पात्र है उनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है अगर इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला होता तो शायद यह परिवार के दो सदस्यों की मौत नहीं हुई होती | और उन्होंने कहा की सरकार जो चश्मा लगाए हुए हैं यह चश्मा सरकार को उतार लेना चाहिए उसको प्रधान लोग कई योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं जिसके कारण जनपद में कई मौते हो चुकी है |
बेटा और बेटी को खोने वाली मां ने कहा कि मैंने कई बार प्रधान से अपने फार्म को अप्लाई भी किया लेकिन मेरा नाम लिस्ट से काट दिया गया जिससे कि आज मुझे अपने पुत्र और पुत्री से हाथ धोना पड़ा | और प्रधान पर आरोप भी लगाया की हमसे प्रधान ने रूपयों की मांग की थी लेकिन मेरे पास उतना पैसा नहीं था जो कि मैं इतना पैसा रिश्वत के रूप में दे सकती जिस कारण हमको आवास नहीं दिया गया |
रामदास पुत्र पुत्तूलाल ने कहा कि हम अपने पुत्र और पुत्री को खोकर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और मेरे सामने इस समय अंधेरा छाया हुआ है लेकिन मैं एक बार फिर भी कहूंगा अगर प्रधान हमें प्रधानमंत्री आवास दे देते तो शायद आज यह दिन मुझे नहीं देखना पड़ता | और वही ग्रामीणों ने बताया कि यह एक हादसा नहीं बल्कि यह एक हत्या है | और ग्रामीणों का कहना है की प्रधान पर दो हत्याओं का मुकदमा दर्ज किया जाए |
ग्रामीण जनता ने बताया कि प्रधान अपने आप को मिनी विधायक बोलता है ऐसे प्रधान पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!