बी एस ए कॉलेज और नगर निगम ने संयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। बीएसए कॉलेज मथुरा एवं नगर निगम मथुरा वृंदावन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ नगर आयुक्त श्री सुशांत चौधरी, सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार ,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. ललित मोहन शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शिक्षा संकाय के छात्र छात्राध्यापकों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।इसके बाद नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित पार्षदों का क्रमशः महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफसरो द्वारा पटुका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता देश भक्ति एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं क्रमशः स्लोगन, निबंध ,भाषण , रंगोली , पोस्टर , नाटक आदि आयोजित किए गए। उनमें प्रतिभाग करने वाले विजय छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।। इसी क्रम में महाविद्यालय में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं महाभोज समारोह जीरो वेस्ट इवेंट के अंतर्गत शिविर लगाए गए जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंटल केयर शिविर मधु डेंटल केयर द्वारा , ईएनटी शिविर डॉ. अमिताभ पांडे द्वारा, डूडा विभाग स्वयं सहायता समूह शिविर संचालित किए गए। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम स्वच्छता कर्मयोगियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. यू के त्रिपाठी एवं डॉ. रवीश शर्मा , डॉ अनु गर्ग , डॉ .चंचल शर्मा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गोस्वामी ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!