नगर निगम में संविदा कर्मी की पाहिया में हवा भरते समय दर्दनाक मौत

नेचर ग्रीन कम्पनी नगर निगम भूतेश्वर वर्कशॉप में कार्यरत

नगर आयुक्त की पहल पर मृतक के परिजनों को दिया गया 7 लाख मुआवजा अन्य सुविधाएं भी मिलेगी

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन में कार्यरत कर्मचारी की 30 सितम्बर 2024 को सांय 4 बजे टैक्टर के पहिया में हवा भर रहा था रिम के बोल्टों में जंग लगी हुई थी इस कारण हवा का प्रेशर बढ़ने से बोल्ट खुल गए और रिम पहिया में से निकल कर प्रदीप सैनी के सिर से टकराते हुए 15 फुट ऊंची लगी टीन सैट से लगी एंगल भी छतिग्रस्त हो गई घायल को सिटी हाॅस्पीटल ले जाया गया वहां उसकी मृत्यु हो गई

कर्मचारियों द्वारा घर वालों को सूचना दी घर वाले हाॅस्पीटल पहुंच गए और परिवार में गम का माहौल हो गया नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई राहत न मिलने पर रात्रि में हाॅस्पीटल से शव लाकर नगर निगम वर्कशॉप के गेट पर शव रखकर परिवार जन व कर्मचारी साथी बैठ गए

घटना की सूचना पाकर सपा नेता रमेश सैनी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और बताया कि नगर निगम प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आया मृतक परिवार के आक्रोश को देखते हुए पहले परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सपा नेता रमेश सैनी ने नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए एलआईयू के माध्यम से सूचित किया कि अगर नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर शीघ्र नहीं पहुंचे तो शव को सड़क पर रखकर जाम लगा देंगे

सूचना पाकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त त्यागी, जलकल के जीएम व नेचर ग्रीन कम्पनी के अधिकारी आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे

नगर निगम व नेचर ग्रीन के अधिकारियों के साथ दो घंटे चली वार्ता के दौरान नेचर ग्रीन कम्पनी से 7 लाख रुपए एकाउंट डलवाए और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मां को पेंशन दिए जाने पर सहमति बनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

वार्ता के दौरान सपा नेता रमेश सैनी, मृतक के चाचा रमेश पहलवान, लक्ष्मण सैनी पार्षद, बंटी सैनी पार्षद, तरूण सैनी पार्षद व लुकेश कुमार राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!