एआईएसएफ/एआईवायएफ ने आदिवासी छात्रावासों मे अवैध वसूली व टेंडर प्रथा पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

सुकमा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन/ऑल इंडिया युथ फेडरेशन(AISF/AIYF) ब्लाक कमेटी छिन्दगढ के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष- महेश कुंजाम , एआईवायएफ के राज्य उपाध्यक्ष राजेश नाग, महासचिव देवाराम मंडावी, जिलाध्यक्ष- शैलेन्द्र कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष जीवन बघेल, सचिव रामकुमार पोडियाम उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सुकमा जिले में विगत दिनों छात्रावास, आश्रम, पोटाकेबिनों में शिष्यवृत्ति, भोजन सहायक राशि को अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था। यह मामला को लेकर एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौपा गया था।

इस मामले को संज्ञान मे लेकर मंडल संयोजक को निलंबित किया गया लेकिन मामला इतना ही नही छात्रावासो मे अवैध वसूली का प्रथा बर्षो से चल रहा है, इस लिए यह मामले को गंभीरतापूर्वक जांच कर अन्य संलिप्त लोगो पर भी कार्यवाई की मांग है, इसलिए एआईएसएफ/एआईवायएफ के नेतृत्व मे छिन्दगढ ब्लाक मे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के माध्यम से दो सूत्रीय मांग-

  1. छात्रावास, आश्रम, पोटाकेबिनों में नेता और अधिकारियों के नाम से प्रति छात्र के पिछे 50 रूपया प्रतिमाह देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुआ था। यह मामले को गंभीरतापूर्वक जांच कर उक्त संलिप्त लोगो को कार्रवाई करने, अवैध वसूली पहले सु।से ही चल रहा है, यह कमीशन प्रथा को तत्काल रोक लगाने, अवैध वसूली पर प्रतिबंधित आदेश जारी करने,

2 . यह कि छात्रावास, आश्रम, पोटाकेबिनों में टेंडर पध्दति से राशन समान व अन्य समान वितरण पर रोक लगाने, अधीक्षक व बच्चो के पंसद से खाद्य समाग्री खरीदने का अधिकार दिया जाने की मांग किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने कहा है कि यहा मामला गंभीर है, जब उचित जांच व कार्रवाई नही हो रहा है तो फेडरेशन गंभीरतापूर्वक जांच करने व कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन के माध्यम पुनः शासन प्रशासन को अवगत कराने छिन्दगढ अनुविभागीय अधिकारी को अनुमति मांगा गया तो अनुमति देने से इंकार करते हुए अनुमति नही दिया। फिर भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा गया। जब धरना-प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौपने के लिए गये तो तहसीलदार साहब आवेदन लेकर पावती देने से इंकार कर रहे थे तो कार्यालय के गेट के सामने बैठकर जाम कर नारे बाजी करना पड़ा तब जाकर पावती देने लिये हो गये। इससे साबित होता है कि मामला गंभीर है यह मामला को दबाने प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकर्ता कोषाध्यक्ष हिड़मा माड़वी, दिनेश मुचाकी, सुको मंडावी, हिड़मा मरकाम, इश्वर सोड़ी, लक्ष्मण बघेल, सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!