ओक्सीपीटो सर्विकल फिक्सेशन सर्जरी, बचाई संजू की जान
टीबी मरीज के हुई गर्दन में गांठ, नसों में दबाव होने से हाथ पैरों ने मूवमेंट करना किया बंद
गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा. संदीप चौहान ने दो सर्जरी करके टीबी ग्रस्त 40 वर्षीय संजू महिला मरीज को नया जीवन दिया है और उसे जीवनभर की अपंगता से बचाया है। मरीज का निःशुल्क इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। केएमयू के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने न्यूरो सर्जरी टीम के चिकित्सकों को बधाई दी है।
गोवर्धन चौराहा की रहने वाली संजू पत्नी हुकूम सिंह को दो तीन माह पूर्व टीबी हो गई थी, टीबी होने की वजह से गर्दन की दोनों हड्डी की अन्दरूनी नसें दबाव में रहने लगी जिसके कारण हड्डियां गल रही थी और गर्दन में गांठ हो गई थी, जिसके कारण उसके हाथ-पैर मूवमेंट करना छोड़ते जा रहे थे। परेशान संजू के पति को उनके पड़ौसी द्वारा केएम हॉस्पिटल का सुझाव दिया गया, जिस पर हुकुम अपनी पत्नी को यहां लेकर पहुंचा, जहां न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डा. संदीप चौहान ने सिटी स्केन और एमआरआई करवाई और जांच के बाद मरीज की फोरामेन मैग्नम डिकम्प्रेसन (एफएमडी) सर्जरी व उसके बाद ओक्सीपीटो सर्विकल फिक्सेशन सर्जरी की गई। मरीज की सर्जरी कई घंटे चली। अब महिला संजू स्वस्थ है, हाथ-पैर चला रही है बातचीत कर रही है। जल्द ही उसको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी।
न्यूरो सर्जरी विभाग के न्यूरो सर्जन डा. संदीप चौहान ने बताया कि 40 वर्षीय महिला संजू बहुत ही गंभीरावस्था में केएम हॉस्पिटल आई थी, उसे सी-2, सी-3 रीढ़ की हड्डी की टीबी की वजह से अंधरूनी नसों का दबाव था और हाथ-पैर बेजान होते जा रहे थे। पिछले दो माह से बैड पर लेटी हुई थी, उनके पति द्वारा यहां केएम में दिखाया गया और आयुष्मान योजना का लाभ लिया। ऑपरेशन के बाद महिला संजू के चारों हाथ पैर हिल रहे है, वह स्वयं के हाथों से खाना व अन्य काम कर सकेंगी। उन्हें आश नहीं थी कि वह जिंदगी में अब चल पायेंगी। लेकिन ऑपरेशन के बाद वह चल फिर रही है। ऑपरेशन के समय केएम के पीजी चिकित्सक डा. शरद कुमार रेड्डी ,डा. स्नेहल सिंह, डा. नवसंगीत, डा. आकाश नारा, डा. भूपेन्द्र सिंह, डा. पल्लवी त्यागी व नर्सिंग डिपार्टमेंट से विश्वेन्द्र कुमार यादव ने सहभागिता दिखाई।
आज संजू महिला मरीज से मिलने पहुंचे विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने उनका हालचाल जाना है, इस दौरान उनके साथ विवि के मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुपरिटेंड डा. आरपी गुप्ता मौजूद रहे।