प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे बनी पानी की टंकीया शोपीस, जल जीवन योजना पूरी तरह से फेल


रिपोर्ट अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज

तालग्राम कन्नौज :
तालग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी पानी की टंकियां कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है| जिससे वहां आने वाले मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है और पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है | वही वहां के कर्मचारियों ने बताया की कई वर्षों से टंकियां खराब पड़ी हुई है कई बार उच्च कर्मचारियों की इसकी सूचना दी जा चुकी है| लेकिन इस तरफ किसी उच्च कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया है
प्राप्त विवरण के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी पानी की टंकी काफी समय बीत गया लेकिन आज तक किसी भी उच्च अधिकारी ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया| जिसके कारण आने वाले मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा| वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर सभी भवन झज्जर है जिसके कारण हम लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला इस कारण हम लोगों को रातों में ड्यूटी करने में बड़ी दिक्कत हो रही है| वहां के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग मजबूरी में ड्यूटी करते हैं कई बार रातों में सर्प निकल आते हैं जिसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | दोनों के चारों तरफ इतनी झाड़ियां हो गई है और बरसात में पानी भी भर जाता है जिसके कारण |
यहाँ रहना बड़ा मुश्किल का काम है | डिलीवरी डिपार्मेंट के लोगों का आना जाना आना जाना बना रहता है स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री बोल काफी समय से टूटी पड़ी हुई है | जिसके कारण आवारा जानवर भी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घुसे रहते हैं पानी के नाम पर सिर्फ एक समर है जो भी टंकी पर पानी नहीं चढ़ती है| जिस कारण स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी परेशान | उच्च अधिकारियों को चाहिए कि पूरे स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा जाए और उनका समाधान किया जाए जिससे कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुचारु पूर्वक हो सके

Leave a Reply

error: Content is protected !!