डीएम एसएसपी ने अहोई अष्टमी के दृष्टिगत गोवर्धन राधाकुंड, होल्डिंग एरिया, आवागमन मार्ग का निरीक्षण किया गया

अहोई अष्टमी पर संतान प्राप्ति को 24 अक्टूबर की रात राधाकुंड में स्नान होगा

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। अहोई अष्टमी पर संतान प्राप्ति को 24 अक्टूबर की रात राधाकुंड में स्नान होगा। अहोई अष्टमी मेला व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ शैलेश कुमार पांडे व विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कर अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए तथा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
शनिवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार, नगर पंचायत ईओ चैतन्य कुमार तिवारी से मेला संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की। सीओ आलोक कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्थाओं में राधाकुंड कुंड के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्थाओं में वेरियर, पार्किंग आदि तैयारी की जानी है
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से सड़के दुरस्त करने, विप्रा से रोशनी के पर्याप्त प्रबंध, बिजली विभाग से अवाध आपूर्ति के साथ खंभों पर प्लास्टिक लगाने तथा नगर पंचायत को साफ सफाई, साइन बोर्ड आदि, स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने के निर्देश दिए। कुंड पर प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग बनाए गए हैं, जिससे भीड़ आमने सामने नहीं हो। परिक्रमार्थियों को 100 फुटा मार्ग से निकालने की बात कही। मीरा मनोरंजन व पुलिस चौकी के समीप खोया पाया केंद्र तथा पीए सिस्टम लगाने लगाया जायेगा।
मेला व्यवस्थाओं पर एसडीएम नीलम श्रीवास्तव व सीओ आलोक कुमार सिंह नजर रखेंगे। एसएसपी शैलेश पांडे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सीओ और थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र से जानकारी ली। इस बार भी कुंड व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। परिक्रमा मार्ग से आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए है, जिससे कि मेला में किसी प्रकार से भगदड़ की स्थिति न बने। कुंड पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को एसएसपी ने आश्वस्त किया है। विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने की बात कही। राधाकुंड से पहले कही स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए जायेंगे, जिससे भीड़ का दबाव कम हो सके, बारी बारी से होल्डिंग एरिया से श्रद्धालुओं को आगे जाने दिया जाएगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, एडीएम न्यायिक सुरेंद्र यादव, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, राधाकुंड चौकी इंचार्ज शैलेंद्र शर्मा, चेयरमैन रामफल मुंशी, सभासद भोला दुबे, अशोक गोस्वामी, महेंद्र गोस्वामी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!