न्यूज़लाइन नेटवर्क, बस्तर संभाग ब्यूरो
सुकमा : जिले के सुकमा से दंतेवाड़ा सड़क मार्ग एन एच 30 से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कुकानार जगदलपुर सड़क मार्ग एन एच 30 को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क निर्माण करके एक से दो वर्ष भी पूरी नहीं हुई थी जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हुई।
सड़क निर्माण करके तीन से चार में 10 दर्जन से अधिक बार संधारण कार्य किया गया लेकिन गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण करने से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो कर सड़क की चिथड़े उड़ी है।
रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों में पानी भर जाने से कौन सा गड्ढा है अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है जिससे सड़क बड़ी हादसा को दावत दे रही है। ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार करने में चूक नहीं रहे हैं लेकिन दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार कौन है।
जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को जन्म देकर मौन।
यही नहीं जिले के चप्पे चप्पे में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में सबसे बड़ी लापरवाही जानबूझ कर गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है।
उधर बात करें शासन प्रशासन विकसित भारत की ढोल पीट रही है साथ ही सुकमा संवरता कैसे संवरेगा सुकमा जिम्मेदार बन्दर बांट कर मौज कर रहे हैं।