शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का बड़ा बयान, बोले- मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता नहीं हो सकते

श्री शंकराचार्य चौक रायपुर में विधि-विधान के साथ श्री शंकराचार्य जी महाराज ने गोप्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना की

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो

रिपोर्ट – खेमेश्वर पुरी गोस्वामी

रायपुर : आज ज्योतिर्मठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एकदिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे।

जहां वे श्री शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला, एयरपोर्ट रोड, रायपुर, छत्तीसगढ पहुंचे पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज नवरात्रि के ललिता पंचमी के अवसर पर भगवती प्रेमाम्बा मां की महाआरती कर गौमाता की प्रतिष्ठा इस देश में स्थापित हो, इनकी हत्या बन्द हो और राष्ट्रमाता के पद पर विभूषित हों ये प्रार्थना की।

इसके पश्चात शंकराचार्य महाराज ने श्री शंकराचार्य चौक रायपुर में विधि-विधान के साथ श्री शंकराचार्य जी महाराज ने गोप्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना की। ध्यातव्य हो कि गोप्रतिष्ठा भारत यात्रा के क्रम में आज 15वें राज्य छत्तीसगढ में गोध्वज की प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान श्री शंकराचार्य आश्रम के सभी साधू महंत व श्री शंकराचार्य जी के शिष्यगण व भारी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे।

इस दौरान श्री शंकराचार्य ने एक बड़ा व्यक्त्व दिया कि भारत में राष्ट्रपिता जैसी कोई चीज नहीं है। भारत कब से है यह कोई नहीं जानता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने क्योंकि पाकिस्तान नया जन्मा था।भारत तो पहले से था, भारत को किसी ने नहीं जन्मा। कोई भी यहां राष्ट्रपिता के पर पद प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता है।लोग अफवाह फैलाते हैं और कहते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता है।मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता नहीं हो सकते।

कल दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोप्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना झरनेश्वर महादेव मन्दिर में की जाएगी और गोप्रतिष्ठा सभा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मानस भवन परिसर में सम्पन्न होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!