हाथी घोड़े के साथ निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात

बारात में हजारों की संख्या में राम भक्त व मातृशक्ति रही शामिल
धर्मेंद्र मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़ :
श्री रामलीला समिति प्रतापगढ़ के तत्वाधान में सोमवार को राम बारात समिति के कार्यालय गोपाल मंदिर से 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ हाथी, घोड़े, तीन दर्जनों रथो एवं बैंड बाजों के साथ रामलीला समिति ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की बारात निकाली। शोभा यात्रा में देवी देवताओं संघ हजारों की संख्या में राम भक्त नाचते गाते चल रहे थे। शुभारंभ के समय प्रभु समेत चारों भाइयों की आरती समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रवि अग्रवाल आदि ने आरती कर बारात निकाली। बारात में देवतागढ़ पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम जी की बारात में चल रहे थे। जगह-जगह राम भक्त महिलाएं आरती पूजन कर रही थी नगर वासीयो ने जगह-जगह बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी। बारात गोपाल मंदिर से चलकर भरत चौक पहुंची। वहां पर चारों भाइयों संघ लक्ष्मी नारायण मंदिर जेल रोड पर प्रभु का पूजन आरती हुई। वापस भरत चौक पूरी बारात बाबागंज होते हुए पुराना माल गोदाम रोड स्टेशन और भगवा चुंगी होते हुए भरत चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर महुली होते हुए देर रात भरत चौक प्रतापगढ़ पहुंचेगी। जहां पर हाइड्रोलिक मंच द्वारा प्रभु श्री राम व माता सीता जी का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
बारात में महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी। महिलाओं द्वारा तुम उठो सिया सिंगर करो, श्री राम ने धनुष को तोड़ा है। श्री राम जी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी आदि भक्ति गीतों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। महिला टीम की अगुवाई अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, बीना केसरवानी,मेघा, शकुंतला,सुमन, रतिमा केसरवानी, इंदिरा, पूनम गुप्ता, ज्योति, विनीता, श्वेता, लक्ष्मी, सुनीता, अर्चना गुप्ता, प्रीति, रोशनी, वंदना, स्मिता आदि सैकडो़ की संख्या में महिलाए बारात में शामिल रही।बारात की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद थी। सीओ सिटी, कोतवाल नगर की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में पुलिस पूरी बारात की सुरक्षा में लगी थी। बारात में मुख्य रूप से राम बारात प्रभारी हनुमान जी महाराज थे। सहयोगी में राहुल सोनी, विपिन गुप्ता, संजय जैन, अजय मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, विनय केसरवानी, राकेश सिंह, केशव, राजेश कुमार, वेंकटेश अग्रवाल, महेश, अभिनव उपाध्याय, आकाश रावत, पंकज अग्रहरि, रोहित पांडे, मनीष गुप्ता आदि श्री राम बारात के सह प्रभारी थे।


बारात में शामिल राम भक्तों में विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, आलोक गर्ग, सौरभ पांडे, रमेश जी, सोमिल केसरवानी, संतोष गुप्ता, सुशील कसौधन, अर्पित खंडेलवाल, आशीष उमरवैश्य, मनोज खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल, नमन केसरवानी, धर्मेंद्र चौरसिया, समित श्रीवास्तव, राजेश उमरवैश्य, रोहित पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दीपेश जैन, तेजस गुप्ता, अंशु सोनी, अभिषेक कश्यप, राकेश, पुनीत, राहुल सोनी, अभिषेक, अभिनव, अमित, सुमित कुमार, आलोक गर्ग, परमानंद मिश्रा, विशाल विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष जायसवाल,संतोष कुमार, रविंद्र कुमार बंटी,संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू ,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, छेदीलाल, देवानंद, वेंकटेश अग्रवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, राजू शर्मा, प्रदीप केसरवानी, राजेश उमरवैश्य, राजेश खंडेलवाल, विनय सिंह, पंकज मिश्रा, मनीष सिंह, ज्ञानेंद्र, नितिन शर्मा गंगू, बंटी नेता, विवेक यादव, रोहित राज, सूरज उमरवैश्य, अमन गुप्ता, तेजस गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।भगवान श्री राम माता सीता का विवाह देर रात भरत चौक में संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!