तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचन्द्र दास ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
धर्मेंद्र मिश्रा (ब्यूरो प्रमुख )
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़ :
आगामी 18अक्टूबर से जनपद के पट्टी तहसील के रामपुर खागल गांव में तुलसी पीठाधिश्वर रामभद्राचार्य अपने उत्तराधिकारी रामचंद्र दास के पिता एवं दादी को श्रीमद्भागवत गीता की कथा सुनाएंगे । कथा की तैयारी को लेकर रामचन्द्र दास ने तैयारी बैठक की । पत्रकार वार्ता के दौरान रामचंद्र दास ने बताया कि सप्ताह तक रामपुर खागल में संतो का महाकुंभ लगा रहेगा । कार्यक्रम में कई संत शामिल होंगे । वहीं भजन संध्या में मनोज तिवारी,सुश्री अक्षरा सिंह,पवन सिंह, समेत तमाम भजन गायक भी शामिल होगें । कथा में भजन संध्या के बाद प्रति दिन प्रसाद वितरण किया जाएगा । पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री मोती सिंह, भाजपा नेता मनोज तिवारी, हीरागंज नगर पंचायत प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, हरि ओम मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,पूर्णाशू ओझा पूर्व प्रमुख,नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टीअशोक जायसवाल,प्रमुख सुशील सिंह,प्रमुख कमला कांत यादव, मुन्ना सिंह,विभाग प्रचारक प्रवेश जी,नरेंद्र मिश्रा,पवन सिंह संजय तिवारी, संतोष ओझा विजयेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे । पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम बताया और सफल बनाने की अपील की ।विभाग प्रचारक प्रवेश जी भाजपा नेता मनोज तिवारी, पूर्णाशू ओझा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील लोगों से की ।