मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान तहत शिक्षण संस्थानों में बालक बालिकाओं को किया गया जागरूक


धर्मेंद्र मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़ :
जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के अन्तर्गत प्रभारी एण्टी रोमियो टीम देल्हूपुर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण सस्थान में जाकर छात्र/छात्रों को जागरूक किया गया । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे मे जागरूक किया गया ।बालिकाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं के जागरूकता के क्रम में वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!