बेवर में बड़ी धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात , नवदुर्गा और हनुमान झांकी रही आकर्षण का केंद्र

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। कस्बा बेवर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात दर्जनों झांकियों के साथ बड़ी ही धूमधाम से निकाली गयी। गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकली रामबारात पर लोगों ने छतों से पुष्पों की वर्षा करते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया। रामबारात का नगर में जगह -जगह पर स्वागत किया गया।

नवीन गल्ला मंडी स्थल से आरंभ हुई रामबारात में सर्वप्रथम मेला कमेटी के पदाधिकारियों व विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री,चेयरमैन सरितकांत भाटिया,भोगांव चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी,कमेटी अध्यक्ष राजीव मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष अनुपम दीक्षित,क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से भगवान के स्वरूपों की आरती व पूजन किया। रामबारात गल्ला मंडी से इटावा रोड से सब्जीमंडी जीटी रोड बाईपास से सुभाष पार्क से अंदर बाजार मार्ग होती हुई रामलीला मैदान में पहुंची।
प्रमुख रुप से रथ पर नवदुर्गा झांकी,सजीव हुनमान झांकी,
मयूर पे सवार राधाकृष्ण, क्षीर सागर में शयन करते लक्ष्मीनारायण, इच्छापूर्णी दुर्गा मां, शंकर पार्वती और कमल पे सवार माँ लक्ष्मी आदि झांकियाँ लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं। चार घोडों के रथ पे सजे दूल्हे राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के दर्शन पाने को नगरवासी आतुर दिखे।
बारात में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ भारी मात्रा में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही।रामबारात में करीब 8 दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।रामबारात देर रात रामलीला मैदान में पहुंची। मेला अध्यक्ष राजीव मिश्रा,संजय त्रिवेदी, भइयन शुक्ला, पवन मिश्रा,विजय सिंह वैस,राहुल गुप्ता, देवकीनंदन दीक्षित,,राजेश चतुर्वेदी,बीके दुबे,उमेश दुवे,शिवकुमार वर्मा,आकाश प्रताप चौहान,अंकुल दीक्षित,अंकुर,प्रदीप कुमार दीक्षित,रामौतार गुप्ता, शिलोक दीक्षित,लला दुवे,कुंदनलाल बाथम, समेत सैकड़ों लोग रामबारात की व्यवस्थाओं में लगे रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!