दुर्गा मंदिर को दरगाह बनाने वालों का विरोध होगा -दिनेश शर्मा

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की बैठक चिंतामणि आश्रम वृंदावन में आयोजित हुई जिसमें नोझील स्थित दुर्गा मंदिर को दरगाह के रूप में तब्दील करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित 6 सदसीय प्रतिनिधि मंडल ने नोझील स्थित दुर्गा मंदिर पर जाकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया
महंत महान डॉ आदित्यानंद जी महाराज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा हमारे धर्म स्थलों को तोड़कर दरगाह एवं स्मारकों का निर्माण किया गया
मंदिर के अवशेष आज भी प्रत्यक्ष रूप से मंदिर के स्पष्ट होने की गबाही दे रहे हैं फिर भी परिसर को विवादित माना जा रहा है जो सरासर गलत है
श्री कृष्ण जन्मभूमि का कैस लड़ रहे न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि दुर्गा मंदिर को दरगाह बनाने वाले लोग यह भूल गए हैं की अब सनातनी सरकार है हम सरकार से निवेदन करते हैं कि हमें दुर्गा नवमी के दिन पूजा अर्चना का अधिकार दिया जाए
क्योंकि संपूर्ण परिसर मे आज भी स्थानीय विप्र समाज एवं सभी सनातनी परंपरा को मानने वाले अपने बच्चों का मुंडन वही करते हैं जो आदिकाल से चला रहा है
यदि सरकार हमें स्वीकृति प्रदान करती है
तो हम सभी गांव वासियों से मिलकर, भव्य मंदिर निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप से
श्याम बाबू भगत जी, राजेश पाठक, दाऊ दयाल पहलवान, रामबाबू कटरा, संजय पाठक राजेश कृष्ण शास्त्री, ठाकुर नरेश सिंह, कान्हा शर्मा, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!