तालग्राम में बड़ी धूमधाम से निकल गई मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात


रिपोर्ट- अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज:

नगर तालग्राम में आदर्श रामलीला कमेटी की राम बारात बड़े ही धूमधाम पूरे नगर में घुमाई गई जगह-जगह पर लोगों ने राम बारात में सजी झाकियों का स्वागत किया | और महिलाओं ने फूल माला पहन कर झांकियां का स्वागत किया जगह-जगह पर लोगों ने स्टाल लगाकर पानी की व्यवस्था की वही चौखटा चौराहे पर नगर पंचायत के सभासद नरेंद्र शाक्य जी ने पानी ke पाउज बटबाये राम जी की बारात बजरिया रामलीला चबूतरा से बजरिया मोहल्ला घूमते हुए होली मोहल्ला होते हुए ब्रह्मदेव चौघाटा चौराहे पर घूमते हुए छोटे ब्रह्मदेव में मार्केट के लिए रवाना हो गई में मार्केट होते हुए बड़ा बाजार सब्जी मंडी बड़े बस स्टॉप के लिए रवाना हो गई | बड़े बस स्टॉप से अस्पताल होते हुए रामलीला मैदान के लिए रवाना हो गई| रामलीला मैदान में जाकर राजा जनक जी के दरबार में पहुंच गई| जनक जी ने सभी बारातियों का स्वागत किया| उसके बाद श्री रामचंद्र जी का विवाह संपन्न हुआ| इस रामलीला को चलते-चलते लगभग 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं आज भी इस रामलीला में नवयुवक पीढ़ी पूर्वजों के परंपरा को निभा रही है| रामलीला कमेटी के पदाधिकारी का कहना है यह रामलीला पीढ़ी दर पीड़ित चलती रहेगी जिसमें हमारे क्षेत्र बाद ग्राम की जनता बहुत बड़ा सहयोग कर रही है| और हम सभी लोगों को जनता पर पूरा विश्वास रहता है| और जनता के ही सहयोग से यह रामलीला लगती चली आ रही है | और हम सब जनता के आभारी है जो की जनता तन मन धन का सहयोग देकर सफल आयोजन को सफल बनाते हैं

नगर पंचायत के ठेकेदार ने की लापरवाही नगर पंचायत के अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

वहीं गौतम बुद्ध शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के प्रबंधक दुर्विजय ने बताया हम कई वर्षों से रामलीला कमेटी में राम बारात में अपने स्कूल की तरफ से कई सुंदर झांकियां राम बारात में दिखाते चले आ रहे हैं जिन झांकियों को हम बरगदिया चौराहे से ले जाते हैं| लेकिन इस बार ठेकेदार के द्वारा आज सुबह ही गिट्टी मोरम डालकर रास्ते को बंद कर दिया गया| जिसकी शिकायत भी नगर पंचायत मे पहुंचाई गई लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों ने नगर पंचायत के ठेकेदार के द्वारा कोई भी रास्ता नहीं बनवाई गई जिसके कारण हमें अपनी झांकियां नगर से ना ले जाकर चंदन सैयद रोड से ले जानी पड़ी जिसके कारण जनता ने झाकियों के दर्शन नहीं कर पाए जिस पर महिला एवं पुरुष मे काफी गुस्सा बना हुआ है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!